पन्ना। एमपी के पन्ना स्थित ग्राम बिहरिया शाहनगर में खेत की रखवाली कर रहे दम्पति आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसे में घायल दम्पति को उपचार के लिए कटनी के जिला अस्पताल में भरती कराया गया। जहां पर पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार श्यामले सिंह उम्र 60 वर्ष व उनकी पत्नी सियाबाई खेत में बनी मढैया में सो रहे थे। देर रात धान के परे में आग लग गई, तेजी से फैली आग ने मढ़ैया को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर सो रहे दंपती बुरी तरह से झुलस गए। आग की लपटें और रोशनी देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दंपती को आग की चपेट से बाहर निकाला। उन्हें कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान किसान श्यामले सिंह ने आज इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सियाबाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनके इलाज में डाक्टरों की टीम जुटी हुई है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।